आज से बीरोंखाल व त्रिपालीसैंण के लिए शुरू होगी बस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मंगलवार से लैंसडौन के लिए कोटद्वार से रोडवेज बस का संचालन आखिरकार शुरू हो गया है। हालांकि अभी भी बसों में यात्रियों की संख्या कम ही चल
रही हैं। सवारियों के न मिलने से इस मार्ग पर बस का संचालन नहीं हो पा रहा था। डिपो की ओर से पिछले कुछ दिनों से लैंसडौन के बस लगाई जा रही थी,
लेकिन सवारियां न मिलने से बस संचालन नहीं हो पा रहा था। बुधवार से बीरोंखाल व त्रिपालीसैंण के लिए भी बस संचालित की जाएंगी।
कोरोना महामारी के बीच शासन ने 25 जून से 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति दी थी। परिवहन निगम के महत्वपूर्ण
कोटद्वार डिपो से लैंसडौन, जमेली व झंडीचौड़ समेत अन्य मार्गों पर बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया था। पिछले पांच दिन से लैंसडौन व जमेली
के लिए यात्री नहीं मिलने पर इन बसों का संचालन नहीं हो रहा था। हालांकि, मंगलवार को लैंसडौन के लिए बस संचालित की गई। इस बस से सात यात्रियों ने
सफर किया। वहीं, देहरादून के लिए 20, हरिद्वार को आठ,
श्रीनगर बस में 12, रिखणीखाल बस में छ:, धुमाकोट में पांच व झंडीचौड़ के लिए बस में सात यात्रियों ने सफर किया। बुधवार को डिपो से बीरोंखाल के लिए सुबह
11 व त्रिपालीसैंण के लिए सुबह दस बजे बस चलाई जाएंगी। बीरोंखाल का किराया 415 व त्रिपालीसैंण का किराया 450 रुपये निर्धारित किया गया है। उधर, एआरएम
टीकाराम आदित्य ने बताया कि बुधवार से बीरोंखाल व त्रिपालीसैंण के लिए बस संचालित होंगी।