Monday, January 13, 2025
Latest:
कोटद्वार-पौड़ी

पुलिस ने बाजार में बेवजह घूमने वालों के काटे चालान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 3 मई तक कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन गत शनिवार तक सुबह से दोपहर 2 बजे तक बाजार में दुपहिया वाहनों से लेकर पैदल चलने वालों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन रविवार सुबह से ही पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजार में वाहन सवारों व पैदल चलने वालों को रोककर बाजार आने का कारण पूछ रही थी। पुलिस ने बेवजह घूमने वाले कई वाहनों के चालान भी काटे।
कोटद्वार में शनिवार तक कफ्र्यू में कोई असर नहीं दिखाई दे रहा था। लोग सुबह से ही झुण्ड में बेरोकटोक यहां से वहां घूमते हुए दिखाई दे रहे थे। हालांकि पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों में रहने को तैयार नहीं थे। रविवार को पुलिस ने सुबह से ही सख्ती शुरू कर दी थी। झंडाचौक, लालबत्ती चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस सड़कों पर चल रहे वाहनों को रोककर बाजार आने का कारण पूछती हुई दिखाई दी। जो लोग बिना कारण बाजार में घूम रहे थे, उनके चालान किये गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जो लोग बेवजह घूम रहे है उनकी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कफ्र्यू के नियमों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!