कोरोना को लेकर मंत्री हरक सिंह ने देखी जिले में व्यवस्थाएं
रुद्रप्रयाग। जिला कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेते हुए अफसरों को आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने जनपद में बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा कि छोटे से जनपद में लगातार बढ़ रहे मामले वास्तव में चिंता का विषय है। लेकिन साथ ही कहा कि जनपद ने पूर्व में भी कई आपदाओं को झेला है। ऐसे में हम सभी को टीम भावना के रूप में कार्य करने की जरूरत है। जिलाधिकारी मनुज गोयल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने जनपद में स्थित आइसोलेशन कोविड सेंटर, एक्टिव केस आदि अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि होम आइसोलेट हुए लोगों से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा लगातार संपर्क कर उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसलिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विकास डिमरी, सभासद सुरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।