Uncategorized

कोविड-19 के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के हर स्तर से प्रयास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। कोविड-19 के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे है। त्योहारी सीजन में इन दिनों बाजारों में भीड उमडने लगी है। ऐसे में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजारों में आम जनता को सर्तकता और सवाधानी बरतने के लिए नया तरीका इख्तियार किया है। बाजारों में जिन दुकानों में दो गज की दूरी रखने के लिए सर्कल बनाए गए है और दुकान में सेनेटाइजर रखते हुए दुकानदार मास्क पहनकर सामान की बिक्री कर रहे है। उन दुकानदारों को काफी मग देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके पीछे जिला प्रशासन की मनसा दुकानदारों के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक करना है।
जिला आपदा प्रबंधन, पुलिस एवं रेडक्रॉस सोसाइटी की संयुक्त टीम बाजारों में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कॉफी मग देकर प्रोत्साहित कर रहे है तथा अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे है। नगर पालिका गोपेश्वर में टीम ने गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों में मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सामान की बिक्री करने वाले चार दुकानदारों को टीम ने काफी मग देकर प्रोत्साहित किया। वही बाजार में बिना मास्क पहन कर घूमने वालों पर सख्ती करते हुए रेडक्रॉस सदस्यों ने मास्क भी बांटे। आपदा प्रबधन अधिकारी ने बताया कि अन्य बाजारों में भी दुकानदारों को प्रोत्साहित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा वाहन चालकों एवं यात्रियों को कोविड से सर्तक और सावधान करने के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से वाहनों पर ‘मास्क नही तो सीट नही’ के स्टीकर भी चस्पा कराए जा रहे है। जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे है। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग के एसओ रवीन्द्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी, ईओ अनिल पंत, राज्य स्तरीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य ओम प्रकाश भट्ट, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष विनोद रावत, सदस्य केके सेमवाल, सुबोध डिमरी, राजेन्द्र कन्डेरी, प्रेम बिसनोई, पृथ्वी सिंह रावत शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!