देश में कुलाचें भर रही कोरोना की रफ्तार
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जिस प्रकार से कहर बरपा रखा है, उसमें पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 4,01,078 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं अब तक देश में ऐसा पहली बार मौका आया जब एक दिन में 4,187 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इस दूसरी लहर के कहर में अब गांवों में दस्तक हो रही है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,38,270 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 70.77 प्रतिशत 10 राज्यों से सामने आए हैं जिनमें से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 54,022 मामले मिले, जिसके बाद कर्नाटक में 48781 और केरल में 38460 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा दैनिक मामलों वाले अन्य सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश (27763), तमिलनाडु (26465), दिल्ली (19832), पश्चिम बंगाल (19216), राजस्थान (18231), आंध्र प्रदेश (17188) और हरियाणा (13867) हैं।
कोरोना को मात देने वालों का इजाफा
स्वास्थ्य मंत्रालय के के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में 3,18,609 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। देश में अब तक 1,79,30,960 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। जबकि फिलहाल
एक दर्जन राज्यों में 80 प्रतिशत सक्रीय मरीज
देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,23,446 पहुंच गए हैं, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों में से 80.68 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 6.57 लाख है, उसके बाद कर्नाटक में 536661, केरल में 402997, उत्तर प्रदेश में 254118 और राजस्थान में 199147 मरीज हैं। देश में 14 फरवरी, 2021 से लेकर 7 मई, 2021 तक कोरोना के 1,09,68,039 मामले आ चुके हैं, जबकि 30 जनवरी 2020 से लेकर 14 फरवरी 2021 तक इससे कम मामले (1,09,16,481) आए थे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में भी उपचाराधीन रोगियों की संख्या ज्यादा है। इस आंकड़े से साफ पता चल रहा है कि बीते 82 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई।
16.73 करोड़ लोगों को लगा कोविड टीका
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 16,73,46,544 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।
००