पौड़ी जिले को मिलेंगे 100 पीआरडी जवान, कोटद्वार थाने में होगी 45 की तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के आदेश के बाद जिला युवा कल्याण विभाग 100 पीआरडी के जवान देगा। जो जिले में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। 100 पीआरडी के जवानों में से 45 जवान कोतवाली कोटद्वार को मिलेंगे।
जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि डीएम पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के आदेश पर 100 पीआरडी जवान जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही पीआरडी के जवान अपने-अपने स्थानों पर तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि 100 में से 45 पीआरडी के जवान कोतवाली कोटद्वार को दिए जाएंगे। जहां उन्हें कोतवाली के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों पर लगाया जायेगा। इसके अलावा वैक्सीन सेंटरों पर 30 पीआरडी के जवान तैनात किए जाएंगे। कलालघाटी वैक्सीनेशन सेंटर पर 5 पीआरडी के जवानों की तैनाती की जाएंगी। कोविड केयर सेंटर कौड़िया (टीआरएस) और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पांच-पांच जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में पुलिस फोर्स की कमी के चलते पीआरडी के जवानों को तैनात किया जा रहा है। जो कोविड संबंधी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।