ठेले की आड़ में चोरी-छिपे खड़ा होकर शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार
एक पैग शराब 50 रुपये में बेच रहा था
हल्द्वानी। हल्द्वानी में इन दिनों कोविड कर्फ्यू की आड़ में एक पैग शराब 50 रुपये में बिक रही है। शनिवार दोपहर वनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है। यह युवक चोरी-छिपे ठेले की आड़ में खड़ा होकर शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि शनिवार दोपहर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी बीच, सूचना मिली कि गोल्चा कम्पाउंड तिराहे के पास एक युवक ठेले की आड़ में शराब बेच रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम करन गुप्ता (23) पुत्र स्व. विनोद गुप्ता निवासी गली नम्बर एक राजपुरा बताया। ठेले की तलाशी ली गई तो उसमें डिस्पोजल गिलास और देशी शराब के 2 खुले पौव्वा और 3 पौव्वा भरे मिले। आरोपी ने बताया कि काम न मिलने के कारण वह यह काम करने लगा है। बताया कि कोविड कर्फ्यू में ठेके बंद होने से अंग्रेजी शराब पीने वाले भी देशी पीने के लिए आने लगे हैं। यहां पर वह 50 रुपये का एक पैग बेच रहा था। पुलिस इसकी निशानदेही पर स्टॉक की तलाश में जुट गई है।