एनएचएम कर्मियों की हड़ताल स्थगित
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन की हड़ताल मंगलवार को स्थगित हो गई। प्रदेश संगठन द्वारा सरकार के साथ की गई वार्ता और लिखित सहमति के बाद संगठन ने निर्णय लिया कि आगामी एक माह तक कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य करते रहेंगे। कोविड-19 सेंपलिंग, चेक पोस्ट स्क्रिनिंग, सर्विलांस, रिपोर्टिंग, काउंसलिंग, आइसोलेशन सहित विभिन्न कार्यों में लगे एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन की शुरूआत आधे दिन बाद होम आइसोलेशन पर जाने के साथ हुई। उनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं काफी प्रभावित रहीं। जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल के नेतृत्व में पहले चरण में शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किए गए। जबकि आंदोलन के द्वितीय चरण में 31 मई तक सभी एनएचएम कर्मचारी आधे दिन पर होम आइसोलेशन पर रहे। सकारात्मक कार्रवाई न होने की स्थिति में कर्मचारियों ने 1 व 2 जून को पूरे दिन होम आइसोलेशन पर रहे जबकि इसके बाद 6 जून तक कर्मचारी होम आइसोलेशन पर डटे रहे। जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल ने बताया कि संगठन की सरकार से हुई वार्ता के अनुसार सकारात्मक कार्रवाई अमल में न लाने तक आगामी एक माह तक काला फीता बांधकर कार्य करते रहेंगे। इधर जिलाध्यक्ष के साथ ही सभी कर्मियों ने आंदोलन को सहयोग देने वालों का आभार जताया।