छात्रवृत्ति घोटाले में समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार
देहरादून। समाज कल्याण निदेशक कार्यालय हल्द्वानी से पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जिसे आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिक्षा सत्र 2014-15 में मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ में 28 छात्रों को अध्ययनरत दिखाते हुए तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला तथा पटल सहायक मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा मोनाड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तथा अन्य पदाधिकारियों से अपराधिक सांठगांठ कर 2063900 रूपए की धनराशि मोनाड यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराकर ,शासकीय धन का नुकसान किया गया।
एसआईटी जांच के बाद मोहन गिरी गोस्वामी के खिलाफ दिनांक 26.9.2019 को एफ आई आर नंबर 42/2019 धारा 420 406 467 468 471 409 120ड्ढ भादवि, धारा 13(1)(स्र) 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना वर्तमान में प्रमोद कुमार साह सीओ लालकुआं द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में पूर्व में मोनाड यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर, रमेश अग्रवाल, शशांक जैन, सहित संचालक मंडल के सदस्य , तथा बिचौलिए आदि कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 9 जून 2021 को अभियुक्त मोहन गिरी गोस्वामी को सीओ द्वारा दिए गए गिरफ्तारी वारंट के आधार पर निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड हल्द्वानी जनपद नैनीताल को मामले की लिखित एवं मौखिक जानकारी देकर कार्यालय से गिरफ्तार कर थाना भीमताल में लाकर दाखिल किया गया। अभियुक्त को 10 जून 2021 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।