कांग्रेस ने बाँटे ब्लड बैंक स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने ब्लड बैंक में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरण देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कोरोना संकट के बीच अपनी परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा में जुटे कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। हर व्यक्ति को उनका मनोबल बढ़ाना होगा। रविवार को युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ता ब्लड बैंक पहुंचे और वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क, वेपोराइजर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण भेंट किए। महर ने कहा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं। सभी को उनका मनोबल बढ़ाना होगा, ताकि कोरोना की इस लड़ाई को जल्द जीता जा सके। कहा कांग्रेस स्वास्थ्य कर्मियों की हरसंभव मदद करेगी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के इस प्रयास को जमकर सराहा। इस मौके पर लैब तकनीशियन नरेंद्र नगरकोटी, कुमुद कोठारी, विक्की कन्याल, करन सिंह, प्रकाश देवली सहित कई लोग शामिल रहे।