गैरसैंण एफएम रिले केंद्र से दो माह से प्रसारण ठप
चमोली। गैरसैंण के दिवालीखाल स्थित प्रसार भारती का एफएम रिले केंद्र से दो महीने से प्रसारण ठप पड़ा हुआ है। इस एक किलोवाट क्षमता के प्रसारण केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी एक तकनीशियन और संविदा चौकीदार हवाले है। पूर्व सीएम भुवन चंद्र खडूड़ी के केंद्र में भूतल परिवहन मंत्री रहने के दौरान गैरसैंण के दिवालीखाल में एफएम रिले केंद्र स्वीकृत हुआ था। 14 जनवरी 2016 से इस केंद्र से विविध भारती दिल्ली के कार्यक्रम शाम चार बजे से रात साढ़े दस बजे तक प्रसारित किये जाते हैं, लेकिन रखरखाव के अभाव में इसमें खराबी आती रहती है। पिछले दो महीने से भी प्रसारण ठप पड़ा है। केंद्र एक तकनीशियन और संविदा चौकीदार के सहारे चले रहा है। स्थापना के बाद से तीन अफसरों के पद रिक्त चल रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद प्रतिनिधि पीएस बिष्ट का कहना है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद यहां उच्च शक्ति का ट्रांसमीटर स्थापित करने के साथ ही 24 घंटे प्रसारण होना चाहिए। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख एएस नेगी ने बताया कि रिले केंद्र में तकनीकी खराबी की वजह से प्रसारण के ठप पड़े होने की सूचना प्रसार भारती के के सहायक अभियंता को दे दी गई है।