23 बेरोजगारों को 56 लाख की ऋण स्वीकृत
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत चयन समिति ने आवेदकों का वर्चुअल साक्षात्कार हुआ। इस दौरान 23 बेरोजगारों के आवेदन को चयनित करते हुए 56 लाख की ऋण स्वीकृत दी है। जबकि चार आवेदकों के आवेदन को चयन समिति ने अस्वीकृत किया है। जिला कार्यालय सभागार में डीएम आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में उद्योग मित्र एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वरोजगार योजना के तहत 27 आवेदनकर्ताओं का वर्चुअल साक्षात्कार हुआ। चयन समिति ने 23 लाभार्थियों के आवेदन को हरी झंडी दी है। डीएम ने कहा कोरोना काल में बड़ी संख्या में प्रवासी मैदानी क्षेत्रों से सीमांत पहुंचे हैं। उन्होंने उद्योग विभाग से अधिक से अधिक लोगों को सीएम स्वरोजगार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सके। बैठक में अधिकतर बेरोजगारों ने पोल्ट्री फार्म,जनरल स्टोर, रेडीमेट स्टोर, रेडीमेट गारमेंट्स की दुकान खोलकर रोजगार से जुड़ने की इच्छा जताई है। यहां सीडीओ अनुराधा पाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ला, सीवीओ डॉ. विद्यासागर कापड़ी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी आर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कृष्ण मोहन शर्मा, निदेशक आरसेटी हरीश चंद्र पुनेठा, आईटीआई के प्रधानाचार्य डीसी पंत मौजूद रहे।