दुकान में बोल्डर गिरने से लाखों का नुकसान
नैनीताल। तल्लीताल डांठ-कलक्ट्रेट मार्ग पर डांठ से कुछ ही दूरी पर एक बोल्डर ने टीडीओ टूर एंड ट्रेवल्स को क्षतिग्रस्त किया। बोल्डर इतना बड़ा था कि वह छत को तोड़ता हुआ प्रतिष्ठान के अंदर आ गया। संयोग से उस दौरान दुकान स्वामी अथवा अन्य वहां पर नहीं थे, जिससे जनहानि नहीं हुई। परंतु यहां रखा लाखों रुपये के सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान स्वामी ने प्रशासन से आपदा मद में मदद की गुहार लगाई है। देर शाम वाईटीडीओ के स्वामी राजेश साह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए। उनके जाने के कुछ समय बाद शाम को करीब 6 बजे दुकान के ऊपर की ओर भूस्खलन के चलते एक बड़ा बोल्डर नीचे आ गिरा। जो मकान की छत और दीवार को क्षतिग्रस्त करता हुआ दुकान के अंदर आ गया। दुकान स्वामी का साह का कहना है कि ट्रेवल एजेंसी होने के कारण यहां पर्यटक आते रहते हैं। दशकों पुरानी दुकान होने के चलते कई स्थानीय लोग भी नियमित रूप से आते हैं, लेकिन गनीमत रही कि उस दौरान दुकान में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि प्रतिष्ठान में रखे हुए कंप्यूटर, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आदि के सामान को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।