पाखरी में सिल्वर ओक, अमरूद, कचनार के वृक्ष रोपे
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। 1 से 7 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत वन रेंज सतपुली द्वारा सतपुली वन रेंज सहित विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ग्राम में पाखरी में सिल्वर ओक, अमरूद, कचनार आदि प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत सतपुली वन रेंज के विभिन्न गांवों में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। जिसके तहत अभी तक वन रेंज सतपुली, लाटखाल, बस्यूर, पाखरी आदि गांवो में वृक्षारोपण किया गया है। यह अभियान 7 जुलाई तक जारी रहेगा। इस मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी सहदेव सिंह, अशोक कुमार, शसकू दास, बबीता देवी, लक्ष्मी देवी, प्रदीप राणा, नंदा राणा, मनीष, अनिल, वृन्दावन आदि मौजूद रहे।