मांग पूरी न होने पर ग्राम प्रधानों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय चंबा में धरना देकर शासन-प्रशासन से शीघ्र मांगों के निस्तारण की मांग की। कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे। मंगलवार को प्रधान संगठन अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा के नेतृत्व में चंबा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में धरना दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांगों के जल्द निस्तारण की मांग उठाई। अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान लंबे समय से शासन-प्रशासन से ग्राम प्रधानों का मानदेय 15 सौ रुपये से बढ़कर दस हजार रुपये करने, पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने, मनरेगा तथा अन्य विकास कार्यों के मध्यनजर ग्राम पंचायत स्तर पर जेई और कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करने, 15 वें वित्त में की जा रही कटौती पर शीघ्र रोक लगाने, कोरोना को देखते हुए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल दो साल और बढ़ाये जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कहा जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं होती है, तो ग्राम प्रधान आंदोलन को और तेज करने के लिये बाध्य होंगे। धरना देने वालों में ग्राम प्रधान परमानंद मैठाणी, ललित सुयाल, शैला नेगी, राजेश पुंडीर, राखी राणा, प्रीति जड़धारी, माया रावत,पूनम देवी, संगीत सजवाण, गणेश सेमवाल, राजमति देवी, शिवानी देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थे।