लोहाघाट डिपो से सभी रूटों पर बस का संचालन शुरू
चम्पावत। लोहाघाट डिपो ने शुक्रवार को दो महीने बाद सभी रूटों पर बसों का संचालन किया। दिल्ली, यूपी आदि राज्यों के लिए बस सेवा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। बसों का संचालन शुरू होने से मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रोडवेज के एसएसआई मंजुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार से डिपो के सभी रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल, गुरुग्राम के लिए एक बस, दिल्ली, देहरादून के लिए दो-दो बसों का संचालन शुरू कर दिया है। एसएसआई ने बताया कि अभी भी क्षमता के हिसाब से पूरी सवारियां नहीं मिल पा रही है। लेकिन यात्रियों की सहमूलियतों को देखते हुए बसों का संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर इन रूटों पर और बसों का संचालन किया जाएगा।