कवि सम्मेलन में शामिल होगी कोटद्वार की कवियत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 150 घंटे से अधिक चलने वाले कवि सम्मेलन में कोटद्वार शहर की कवियत्री श्रीमती पूनम प्रकाश शामिल होगी। इस कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
बुलंदी जज्बात-ए-कलम साहित्यिक संस्था रूद्रपुर उत्तराखण्ड द्वारा वर्चुअल मैराथन कवि सम्मेलन का आयोजन 11 से 16 जुलाई तक किया जायेगा। 150 घंटे से ज्यादा लगातार चलने वाला ऑनलाइन कवि सम्मेलन को इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में देश-विदेश सहित 600 कवि हिस्सा लेंगे। इसी बीच कोटद्वार की कवियत्री पूनम प्रकाश भी अपनी कविता पढ़कर शहर का नाम रौशन करेंगी। कवियत्री पूनम प्रकाश ने बताया कि बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होकर यादगार कार्यक्रमों में शामिल होगा। बुलंदी जज्बात ए कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है, जिसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं। संस्था के संथापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा निमंत्रण पत्र भेज कर कवियत्री पूनम प्रकाश को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिये आमंत्रित किया गया है।