वन भूमि में कब्जे को लेकर 45 लोगों से डीएफओ ने मांगा जवाब
रुद्रपुर। रुद्रपुर तराई पश्चिम वन प्रभाग के नगला क्षेत्र के 45 कब्जेदारों ने डीएफओ को अवैध कब्जे के नोटिस को लेकर जवाब दिया है। ग्राम नगला में 70 सालों से रह रहे ग्रामीणों को एक व्यक्ति की जनहित याचिका के आधार पर कोर्ट के आदेश पर वन विभाग ने 135 लोगों को नोटिस भेजा था। इसके साथ ही कब्जेदारों को नोटिस का जवाब देने के लिए पेश होने के लिए कहा था। इस दौरान कब्जेदार ग्रामीणों की पैरवी करते हुए भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने डीएफओ को पत्र सौंपकर संबंधित जमीन की नापजोख करने की मांग की। वहीं डीएफओ ने जमीनों की नापजोख करने का भरोसा दिलाया है।
बीते दिनों डहरिया हल्द्वानी निवासी अमित पांडेय ने कोर्ट में याचिका लगाते हुए नगला गांव के ग्रामीणों के लोगों पर वन विभाग की जमीन को अवैध रूप से कब्जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को नगला गांव के 135 कब्जेदारों के खिलाफ वन विभाग ने नोटिस जारी किया था। इन सभी लोगों को वन विभाग ने 45-45 तीन चरणों में नोटिस का जवाब देने को कहा था।