जनता के बीच सोशल मीडिया से बनायें पैठ: जितेंद्र मारू
नई टिहरी। एआईसीसी के नियुक्त टिहरी गढ़वाल के आईटी व सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र मारू ने प्रताप नगर ब्लाक सभागार में विधानसभा प्रताप नगर की आईटी सेल और अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि आईटी व सोशल मीडीया का प्रयोग कांग्रेस की रीति-नीती के प्रचार-प्रसार के लिए तत्परता से करें। प्रभारी जितेंद्र मारु ने बैठक में कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ और अफवाह फैलाने के साथ ही खोखली घोषणा बाजी करके जनता को भ्रमित करने का काम तेजी से कर रही है। कांग्रेस के सोशल मीडिया और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। ताकि जनता को बीजेपी के द्वारा गुमराह होने से बचाया जा सके। साथ ही कांग्रेस सोशल मीडिया को घर-गांव तक विस्तारित कर कांग्रेस की विचारधारा को प्रसारित करने का काम करे। बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी मीडिया के माध्यम से लोगों को गुमराह करने का जो काम कर रही है। उसके लिए कांग्रेस का सोशल मीडीया व मीडीया के माध्यम से जनता को जागरूक करना होगा। बताना होगा कब तक झूठी व खोखली बातों पर भरोसा करोगे। जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से बुरी तरह से प्रभावित है, लेकिन मुद्दों से भटकाने के लिए भाजपा अर्नगल मुद्दों को उठाकर जनता को भ्रमित कर देती है। कहा कि भाजपा को 2022 में उखाड़ फेंकने के लिए जनता को भ्रम से मुक्ति दिलानी होगी। इस मौके पर आईटी के जिलाध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कपिल जोशी, विधानसभा अध्यक्ष आईटी मनीष कुकरेती, विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पुरुषोत्तम पंवार, ब्लॉक उपाध्यक्ष सौरव रावत, जिला उपाध्यक्ष बर्फ चंद रमोला, विधानसभा अध्यक्ष यूथ आईटी गजेंद्र रावत, एनएसयूआई विपिन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भट्ट, जिला उपाध्यक्ष आईटी गौतम शाह, प्रदेश सचिव धीरेंद्र महर, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल, गब्बर सिंह रावत, कुशाल सिंह मिश्रवाण, ब्लाक अध्यक्ष अनुसूचित जाति नत्थी लाल, प्रवीण पंवार, विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ विवेक गुसाईं, प्रधान विनोद रावत, दरमियान सिंह, सुमेर सिंह, दीपक दास, विरेंद्र नाथ, वृखोधर विष्ट, प्रमोद बगियाल, दिनेश डिमरी, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।