रुद्राबैंड से बेलनी पुल तक नो-पार्किंग जोन घोषित
रुद्रप्रयाग। नगर में जाम की परेशानी को देखते हुए पुलिस ने रुद्राबैंड से बेलनी पुल तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है। अब इस निर्धारित स्थान पर चौपहिया वाहन खड़े नहीं होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी। जन समस्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने नगर की जनता को इसमें सहयोग करने का आह्वान किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग और निरीक्षक यातायात की संयुक्त रिपोर्ट में पाया गया कि रुद्रप्रयाग कस्बे में यातायात की समस्या बनी रहती है, जिसका प्रमुख कारण कुछ चौपहिया वाहनों (कार) का सड़क किनारे पर खड़ा किया जाना है। इस समस्या को देखते हुए रुद्राबैंड (जीएमवीएन) से बेलनी पुल तक के क्षेत्र को चौपहिया वाहनों के लिए नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है इससे यातायात की समस्या का निराकरण किया सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रुद्राबैंड (जीएमवीएन) से बेलनी पुल तक (मुख्य बाजार) तक सम्पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र को नो-पार्किग घोषित किए जाने का आदेश दे दिया है। इसमें मुख्य बाजार में पीपल के पेड़ के पास बने टैक्सी गाड़ियों के निर्धारित प्वाइन्ट को शामिल नहीं किया गया है। निर्धारित टैक्सी प्वाइंट को छूट दे दी गई है। पुलिस ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस आदेश का पालन करें ताकि नगर में जाम की स्थिति न बन सके। नियम का उलंघन करने वालों के विरुद्व मोटर वाहन अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।