प्रदेश सरकार की खनननीति जनविरोधी और सिर्फ पैसा कमाने का साधन: नेगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की वर्तमान जनविरोधी खनननीति का घोर विरोध करते हुए खनननीति के खिलाफ अभियान चलाते हुए प्रदेश सरकार से जनहित में नई पारदर्शी एवं बेरोजगारों को रोजगार देने वाली खनन नीति बनाने की मांग की है।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने निंबूचौड क्षेत्र में सुखरो नदी से हो रहे भू-कटाव एवं पुल के पिलरों को हो रहे नुकसान का जायजा लेते हुए वर्तमान खनन नीति से हो रहे नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार पर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के लिए खनननीति सिर्फ पैसा कमाने का साधन बन गयी है, कहा कि उक्त खनन नीति से हो रहे दुष्प्रभावों पर कोई चिंतन मंथन नहीं हो रहा है, उन्होंने खनन नीति से हो रहे नुकसान का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि वर्तमान में सुखरो में बने पुल को भी बाढ से खतरा बढ गया है, अनियोजित खनन से किसानों की भूमि का कटाव हो गया है, निंबूचौड क्षेत्र में गांवों को जाने वाली सड़कों की दीवारें ढह गयी है, इसके अलावा बाढ के पानी से ग्रामीणों को खतरा बढ गया है। उन्होंने कहा कि बाढ के खतरे को देखते हुए उन्होंने स्वंय प्रशासन से वार्ता की ,तब जाकर प्रशासन के द्वारा सुखरो नदी पर जेसीबी भेजी गयी। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, हिम्मत सिंह नेगी, जगदम्बा जोशी, जगमोहन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो: खनन नेगी