संविदा और अतिथि शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग
नैनीताल। कुमाऊं विवि शिक्षक संघ (कूटा) ने प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा तथा अतिथि शिक्षकों के वेतनमान में बृद्धि किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कूटा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन प्रेषित किया है। यहां कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. गगन होती, डॉ. रीतेश साह आदि शामिल रहे।