चारधाम यात्रा शुरू करने को बदरीनाथ में प्रदर्शन
चमोली। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में बद्री संघर्ष समिति के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। गोविंदघाट, पिनोला ,पांडुकेश्वर, लामबगड़, हनुमान चट्टी, बैनाकुली, बद्रीनाथ बामणी, माणा के लोगों द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर बदरीनाथ के साकेत तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक चारधाम यात्रा खोलने को लेकर जुलूस प्रदर्शन किया गया। साकेत तिराहे से गांवों की जनता व स्थानीय महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक महेंद्र भट्ट ,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन मे़ शामिल लोगों ने बर्तन बजा कर आक्रोश जताया। इस अवसर पर राजेश मेहता, कन्हैया चौहान ,महेंद्र चौहान, विनोद नवानी, मनदीप भंडारी, आलोक मेहता, संगीता मेहता, सरिता मेहता, विजय मेहता, पीतांबर, जितेंद्र परमार, अभिषेक पवार ,राघव पवार, कन्हैया चौहान ,प्रवेश मेहता अन्य लोग उपस्थित थे।