लोनिवि की सुस्त कार्यप्रणाली से कांग्रेस में रोष
-डेढ़ किमी सड़क का 12 साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में निराड़ा को जोड़ने वाली डेढ़ किमी सड़क का 12 साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने से कांग्रेस में आक्रोश है। उन्होंने कहा महज डेढ़ किमी सड़क के लिए एक दशक से अधिक समय लगना लोनिवि की सुस्त कार्यप्रणाली को दर्शाता है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है।मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पंत ने कहा मात्र डेढ़ किमी सड़क निर्माण में 12 वर्ष से अधिक समय लगना विभागीय कार्यप्रणाली का पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर केस दर्ज होना चाहिए। कहा इस मार्ग में सैकड़ों लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से मानूसन काल में सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। इससे लोगों के लिए आवाजाही करना मुसीबत बन गया है। पूर्व सभासद भुवन जोशी ने सड़क की बदहाली के लिए सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेदार ठहराया है। बाद में कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर अधूरी सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई है। कहा अगर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यहां नीरज जोशी, अंकित नाथ, गौरव नाथ, अमित नाथ, हिमांशु, विनीत, अंकित देवलाल, रविंद्र भट्ट, रोशन नाथ आदि रहे।