उत्तराखंड

सैनिक कल्याण संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

पिथौरागढ़। जिला सैनिक कल्याण में संविदा कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है। कर्मियों के हड़ताल पर जाने से कामकाज ठप हो गया है। लोग सुबह सैनिक कल्याण कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कतें धारचूला, मुनस्यारी के लोगों को हो रही है। समय के साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण परिसर में संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान विक्रम सिंह महर ने कहा कि संविदा कर्मियों को उपनल के बजाए विभागीय संविदा में नियुक्ति की जाए। जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग उठाई। कर्मियों ने कहा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी वे आंदोलनरत रहेंगे। कर्मियों की मांगों को केएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष रूद्र सिंह पांडे ने जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया है। वहीं कर्मियों की हड़ताल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बीते तीन दिन से सैनिक कल्याण बोर्ड के चक्कर लगा रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही। कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण पेंशन, पहचान पत्र सहित कई अन्य कार्य लटक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!