आवारा घूम रहे गौ वंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने नगर आयुक्त को दिये पत्र मे लिखा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद नगर निगम आज तक निर्माण गौशालाओं में इन गौवंश को शिफट नही कर पाया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कहा है कि वह लम्बे समय से आवारा घूम रहे गौवंश को गौशालाओं में शिफट करने के लिये धरना एवं प्रदर्शन करता आ रहा है लेकिन निगम पर इसका कोई असर नहीं हो रहा।
इसी क्रम में संगठन ने कहा कि कण्वाश्रम एवं सतीमठ दोनो जगहों के बीच वन विभाग की काफी जमीन खाली पड़ी है। नगर निगम को सिर्फ तार बाड़ करवानी है। चारा पत्ती वहां काफी मात्रा में है। साथ ही काशीरामपुर तल्ला की दोनो गौशालाओं भी खाली हैं।इन दोनो गौशालाओं में गौवंश को शिफट किया। बैठक में के. सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, उम्मेद सिंह चौधरी, गोपाल सिंह नेगी उपस्थित थे।