हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर दो दिन बाद भी यातायात सुचारु नहीं हो पाया
नैनीताल। तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद रविवार को मौसम खुल गया। पर हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर भारी वाहनों के लिए दो दिन बाद भी यातायात सुचारु नहीं हो पाया। वीरभट्टी के निकट पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे को दूसरे दिन भी पूरी तरह से साफ नहीं किया जा सका। ऐसे में अब सोमवार दोपहर से ही सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाएगी। यह सड़क बंद होने से भारी वाहनों को अल्मोड़ा की ओर जाने को काफी लंबा रूट तय करना पड़ रहा है। वहीं नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया है। प्रशासन ने रात में वाहन चालकों को इस मार्ग पर न चलने की हिदायत दी है। वहीं रामनगर-तल्लीसेठी-बेतालघाट राज्य मार्ग के साथ बोहरागांव-देवीधूरा, कालाखेत-दिग्थरी, हैडाखान-अमजड़, देवली-महतोली मार्ग भी बंद चल रहे हैं। ग्रामीण मार्ग भी तीन दिन से नहीं खोले जा सके हैं। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।