डीएम की मौजूदगी में धान की फसल की कटाई हुई
नई टिहरी : बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में धान की फसल की औसत उपज के आंकड़े संकलन को लेकर विकासखण्ड चम्बा के ग्राम मंज्याड़ में फसल की कटाई की गई। धान की फसल उपज का आंकलन तैयार करने को मंज्याड़ गांव में रेण्डम आधार पर काश्तकार नीमा देवी के दो खेतों में 30-30 वर्ग मीटर के प्लाट बनाकर फसल की कटाई की गई। प्रथम खेत में 30 वर्ग मीटर में 13.5 किलोग्राम तथा द्वितीय खेत में 10.72 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। धान को सुखाकर 15 दिन बाद पुन: मापा जाएगा। इस दौरान डीएम को ग्राम प्रधान कोटीगाड़ बीना रावत ने क्षेत्र में धान उत्पादन की जानकारी दी। उन्होंने जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान की बात भी डीएम को बताते हुए घेरबाड़ की मांग की। मौके पर नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश, सहायक भूलेखाधिकारी राजेन्द्र गुनसोला, सांख्यिकी अधिकारी विपिन रतूड़ी, राजस्व विभाग से रिंकी मोरार, पूनम राणा, विशाल असवाल, महिपाल सिंह पुण्डीर, डबल सिंह रावत, बीमा कम्पनी से सोनिका एवं अजय आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)