किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, हाथों में गन्ना उठाए ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे विधानसभा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को किसान विरोधी बिल वापस लेने और गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक गन्ना हाथ में लिए ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा भवन पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में निकाली गई रैली में उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा, विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, विधायक धारचूला हरीश धामी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी शामिल हुए।
गुरुवार को सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक साइकिलों से विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। कांग्रेस इस विधानसभा सत्र में किसी भी हाल में सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा राज्य सरकार ने पिछले चार सालों में गन्ना किसानों की उपेक्षा की है जो अभी तक जारी है। केंद्र सरकार ने जिस तरीके से किसानों के खिलाफ तीन कानून बनाए हैं उसको जब तक रद्द नहीं किया जाता तब तक कांग्रेस किसानो की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।