धान खरीद से पहले प्रशासन के साथ बैठक कराने की मांग
काशीपुर। किसानों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर धान की आगामी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने और धान खरीद से पहले प्रशासन के साथ बैठक कराने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने आठ सितंबर को किसानों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। गुरुवार को भाकियू (युवा) अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू की अगुवाई में किसानों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि किसानों की धान की फसल लगभग सितंबर के अंत तक तैयार हो जाती है। पिछले साल किसानों की धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि धान खरीद से पहले वह प्रशासन के साथ आठ सितंबर को मंडी गेस्ट हाउस में एक बैठक करना चाहते हैं। संबंधित अधिकारी बैठक में पहुंचे और किसानों के साथ मिलकर योजना तैयार की जा सके। ताकि किसानों को समस्या न आए और किसान सरकारी खरीद का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किसानों को आश्वासन दिया कि आठ सितंबर को बैठक की जाएगी। मौके पर अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह, राजू छीना समेत अन्य किसान शामिल रहे।