जनता की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस
पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यालय में पिथौरागढ़ के मुद्दों और घोषणाओं के संबध में मैनिफेस्टो कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को घोषणा पत्र में रखने के सुझाव दिए और कांग्रेस सरकार बनने पर जल्द पूर्ण करने की बात कही। पिथौरागढ़ में मेनीफैस्टो कमेटी के सदस्य व पूर्व विधायक मनोज तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तिवारी ने कहा कि घोषणा पत्र किसी भी राजनीतिक पार्टी का वह एजेंडा है। जिसके आधार पर पार्टी 5 साल अपनी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने के लिए जारी करती है। कहा कि जनसमस्याओं को प्रमुखता से घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ में कृषि विश्वविद्यालय, आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय, विधि कॉलेज की स्थापना करने की मांग घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की। यूपीएससी व अन्य परीक्षाओं का केंद्र स्थानीय जनपद में करने, उल्का देवी से चंडिका मंदिर तक रोपवे, गुरना, सल्ला, गोरंगदेश के लिए पेयजल योजना व महाविद्यालय में फाइन आर्ट की कक्षाएं प्रारंभ करने,एसआईटी में बी फार्मा व एमफार्मा की कक्षाएं संचालित करने को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की। उन्होंने बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मत्स्य पालन,सेब बागान स्थापित करने को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की।