तीसरी मंजिल की छत पर पॉलीथिन में नवजात को छोड़कर भागी मां
संवाददाता, गोपेश्वर। नगर के कोठियाल सैंण में एक मकान की तीसरी मंजिल की छत पर पॉलीथिन में रखे नवजात शिशु के मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जानकारी मिलते ही नवजात को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
शिशु को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । नवजात शिशु स्वस्थ है । पुलिस जांच में जुट गयी है कि यह शिशु किसका है और और कौन इसे छत पर रख कर फरार हो गया । चमोली थानाध्यक्ष को कोठियाल सैंण से किसी ने फोन किया कि मकान की तीसरी मंजिल की छत पर पालीथिन की थैली में रखा कोई नव जात शिशु पड़ा है और वह रो रहा है ।
थानाध्यक्ष महेश चंद्र लखेड़ा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस उस मकान की छत पर पहुंचीऔर तुरन्त उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । चिकित्सकों ने उसे आइसुलेशन में रखा है और शिशु स्वस्थ है ।
छत पर किसने रखा नवजात:पुलिस तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने बताया नवजात शिशु बालक है और सोमवार की सुबह को छत पर मिला। वह तीन चार घंटे पहले जन्मा समझा जा रहा है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को भी दे दी गई है। थानाध्यक्ष महेश चन्द्र लखेड़ा ने बताया कि मकान मालिक पुत्र ने पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान की छत से किसी नवजात शिशु के रोने चिल्लाने की आवाज आ रही। वह छत पर गया और पॉलीथिन में रखे बच्चे की हालत को देख कर तुरन्त पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने नव जात शिशु को जिला चिकित्सालय पहुंचाया । बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर और महिला सब इंस्पेक्टर को मामले की जांच दी गई है । और घटना के तुरन्त बाद जांच शुरू हो गयी है ।