दस दिवसीय ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
पिथौरागढ़। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दस दिवसीय ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण का समापन हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को समुद्रतल से 3700 मीटर ऊंचाई पर ले जाकर ट्रैकिंग गाइड से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई। नगर से बीते दिनों ट्रैकिंग गाइड प्रशिक्षण के लिए मुनस्यारी पहुंचा युवाओं का दल वापस लौट आया है। कार्यक्रम के आयोजक एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन के अशोक भंडारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को नामिक, थाला बुग्याल होते हुए चप्पू टॉप व रंथंग तक ले जाया गया। इस दौरान उन्हें रॉउ क्राफ्ट, फर्स्टएड, माउंटेन हैजार्ड, हिमालय माउटेंन, माउंटेन मैनर, ट्रैकिंग गाइड प्रोजेक्ट, माउटेंस टर्मिनोलॉजी सहित अन्य प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। कहा सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावना हैं। प्रशिक्षण पाकर युवाओं को स्वरोजगार में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 युवतियां व 19 युवक सहित कुल 30 लोग शामिल हुए। प्रशिक्षक के तौर पर राजेंद्र पुनेड़ा, किशोर बोहरा, राजेश पंत, सागर बिष्ट मौजूद रहे।