प्रमाणपत्र मिलने पर ली राहत की सांस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस के हस्तक्षेप करने के बाद आखिरकार पीआरडी स्वयं सेवकों को उनके प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। जिस पर पीआरडी स्वयं सेवको ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि प्रांतीय युवा कल्याण विभाग द्वारा बीते फरवरी माह में जिले के 320 युवाओं को पीआरडी स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया था। लेकिन उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनौसी ने जिला प्रशासन से प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग उठाई थी। गुरुवार से इन पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए है। पीआरडी स्वयं सेवक नरेश कुमार, सौरभ रावत, पवन कुमार, सुरेंद्र धामी, विकास रावत, मोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने बीते फरवरी में युवा कल्याण विभाग से 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। साथ ही बीते अप्रैल माह में कुंभ डयूटी भी की थी। लेकिन विभाग द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र नहीं मिलने से दिक्कतें हो रही थी। उन्होंने कहा कि गुरुवार से विभाग द्वारा प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए है। कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष विनोद दनौसी ने बताया कि पीआरडी जवानों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया गया था। साथ ही इस मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी निदेशालय से इस संबंध में वार्ता की थी। जिस पर अब जिला प्रशासन ने उन्हें प्रशिक्षण प्रमाणपत्र जारी करने शुरू कर दिए हैं।