पिथौरागढ़ में योग प्रशिक्षितों ने मांगी नियुक्ति
पिथौरागढ़। योग संगठन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जल्द विद्यालयों में नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है। सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें योग प्रशिक्षित रामू वर्मा ने कहा कि योग संगठन 17 साल से लगातार संघर्ष कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने जल्द संविदा में नियुक्ति के लिए आश्वासन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग की है। इस दौरान अनिल चंद, शंकर पंत, जितेंद्र नेगी, कंचन, हेमू, रवि, भावना, ललिता, सोनी, अनीता, दीपा, मंजू, सपना, बीना, नीमा, मीना, बबीता, पुष्पा मौजूद रहे।