चोरी के सामान समेत दो युवक गिरफ्तार
एक अक्टूबर को जौनपुर बैंक कॉलोनी में हुई थी चोरी की घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: एक अक्टूबर को जौनपुर बैंक कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ है। चोरी के खुलासे को पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक अक्टूबर को जौनपुर निवासी पंकज नैथानी पुत्र स्व.आनंदमणि नैथानी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक अक्टूबर की रात बदमाशों ने उनके घर से दो स्टील के नल, चार पाइप, 12 लोहे के सर्किट, तीन लोहे के एल्बों व घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया था। बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले युवक महाविद्यालय रोड में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान बालासौड़ निवासी जितेंद्र सिंह गुसाईं, सुखरो देवी रोड रतनपुर निवासी मोहित रावत के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।