सड़क पर पलटी जीएमओयू की बस, आठ घायल
लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग ढौंटियाल-दुगड्डा के मध्य रामीसेरा के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-धुमाकोट राज्यीय राजमार्ग ढौंटियाल-दुगड्डा के मध्य रामीसेरा के समीप एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में बस सवार आठ यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचाया।
मंगलवार सुबह नैनीडांडा से गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस सवारियों को लेकर कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी दौरान ढौंटियाल-दुगड्डा के मध्य रामीसेरा के समीप अचानक बस सड़क अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही की इस दौरान सड़क से कोई अन्य वहन नहीं गुजर रहा था। बस पटलने की आवास सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ प्रभारी गब्बर सिंह ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उनकी टीम ने रेस्क्ूय अभियान चलाकर सभी घायलों को 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। दुर्घटना में रिखणीखाल निवासी तनवीर हसन, डाबरी निवासी संतोष मैंदोला, ग्राम द्वारी निवासी दीपक राजा मैंदोला, ग्राम नावे तल्ली निवासी भक्ति देवी व प्रेम सिंह रावत, ग्राम तोल्यूंडांडा निवासी धीरज सिंह, तोल्यूं निवासी किशन सिंह रावत और चैड़-चैनपुर निवासी प्रेम सिंह कंडारी घायल हो गए थे। वहीं, कोटद्वार बेस चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया।