देवलथल के लोगों ने कहा हम नहीं होंगे डीडीहाट जिले में शामिल
पिथौरागढ़। बाराबासी उत्थान समिति ने सरकार से डीडीहाट जनपद बनने की स्थिति में देवलथल को उसमें शामिल न करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा लोगों की सहलूयित को देखते हुए देवलथल क्षेत्र को पूर्व की तरह पिथौरागढ़ जनपद में ही रहने दिया जाए। बाराबीसी उत्थान समिति अध्यक्ष युवराज सिंह सामंत व भाजपा मंडल अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष भगवान प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण डीएम आशीष चौहान से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा इन दिनों पृथक जनपद की मांग को लेकर डीडीहाट क्षेत्र के लोग आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में अगर भविष्य में सरकार ने डीडीहाट को अलग जिले का दर्जा दिया तो उसमें देवलथल को शामिल न किया जाए। कहा अगर डीडीहाट जिला बना तो उन्हें जिलास्तरीय कार्य के लिए 70 किमी दूरी तय करनी पड़ेगी। जबकि पिथौरागढ़ मुख्यालय देवलथल से महज 20 किमी दूर है। ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए देवलथल को पिथौरागढ़ में ही रहने दिया जाए। ताकि लोगों के समय और धन दोनों की बचत हो। बाद में ग्रामीणों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन देने वालों में व्रिकम बसेड़ा, जगदीश कुमार, हरेंद्र सिंह बसेड़ा, महेंद्र सिंह सामंत, शंकर सिंह सामंत, नरेश पांडेय आदि मौजूद रहे।