राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने धूमधाम से मनायी विजयदशमी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कोटद्वार की ओर से विजयदशमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर जानकीनगर व रोहित अग्रवाल उमरानगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्बोधन उत्तराखण्ड प्रांत प्रचार प्रमुख किसलय एवं जिला प्रचारक विकास ने श्रीराम के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिये प्रेरित किया। कहा कि श्रीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है राम एक आदर्श पुत्र थे, जिन्होने अपने पिता के एक वचन निभाने के लिये राजगद्दी त्याग दी। कहा कि भगवान राम सबके आदर्श हैं। युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज व अपने परिवार के हित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर विभाग संचालक अनुसूया प्रसाद, जिला संचालक विष्णु अग्रवाल, सह नगर संचालक शांति स्वरूप नैनवाल, विभाग कारवाह लोकेंद्र, राजेश जोशी नगर प्रमुख आदि सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्थित थे।