आप कराएगी रोजगार और विकास के अवसर मुहैयारू डोभाल
रुद्रप्रयाग। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद वरिष्ठ नेता किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में रोजगार और विकास के अवसर मुहैया कराएगी। कहा कि उक्रांद सीमित लोगों तक ही सिमट कर रह गया है, जिससे जनता ने उसे कभी अपनाया नहीं है। कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों को वोट बैंक तक सीमित रखा है, किंतु आम आदमी पार्टी जनसुविधाओं के साथ ही विकास और रोजगार पर फोकस करेगी।
मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता किशोरी नंदन डोभाल ने कहा कि वे, जनभावनाओं को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी में आए हैं। दो दशक तक उत्तराखंड क्रांति दल में रहते हुए उन्होंने वृहद स्तर पर संघर्ष किया। किंतु जनता ने कभी भी उक्रांद को अपनाया नहीं, जिस कारण यह दल हाशिए पर सिमट गया है। इन हालातों में आमजन को लेकर वे अपनी बातें मंचों पर नहीं बोल पा रहे थे। कहा कि आप की सरकार बनते ही आंगनबाड़ी, आशा, मनरेगा कर्मी, आउटर्सोसिंग कर्मी को स्थाई नियुक्ति, ग्राम प्रहरी आदि की समस्याएं प्रभावी ढंग से हल होंगी। कहा कि आम आदमी पार्टी, ने नई दिल्ली में विकास की जो रूपरेखा प्रस्तुत की है, उससे वे काफी प्रभावित हुए हैं। कहा कि अरविंद केजरीवाल और कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल के सपनों को साकार करने के लिए वे अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर उत्तराखंड की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया। कहा कि रुद्रप्रयाग जिले सहित प्रदेश में आप को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए वृहद जनसंपर्क किया जाएगा। इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट, केपी ढौंडियाल, प्यार सिंह नेगी आदि मौजूद थे।