उक्रांद ने फूंका सरकार का पुतला
कार्यकर्ताओं ने सतपुली तहसील में दिया एक दिवसीय धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। उत्तराखंड में हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने चौबट्टाखाल विधानसभा की सतपुली तहरीर में सरकार का पुतला दहन किया। इसके उपरांत सांकेतिक धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन गुसाई ने कहा कि सरकार जनविरोधी नीतियां अपनाकर जनता का शोषण कर रही है। मूल निवास के बजाय स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर उत्तराखंड के मूल निवासियों के साथ बड़ा छल किया जा रहा है। बताया कि उक्रांद लगातार भू कानून, स्थाई राजधानी गैरसैण, 1950 मूल निवास सहित पहाड़ में भू माफियाओं की बडी सक्रियता को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ आन्दोलन करती आ रही है । उक्रांद समय समय पर इस पर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है, लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर बुधवार को यूकेडी जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन गुंसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सतपुली तहसील में पहुँच कर अपनी मांगो को लेकर तहसील सतपुली में धरना दिया व थाली बजाकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की गई। चौबट्टाखाल विधानसभा से यूकेडी के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द इन मुद्दों को हल नहीं किया तो उक्रांद जनता के साथ बड़े आंदोलन करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज आध्यात्मिक गुरु है उन्हें राजनीति में आने की जरूरत नहीं थी उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। वहीं सांकेतिक धरना के बाद उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने सतपुली में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जुलुस निकाल कर नारेबाजी की। व सतपुली चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर यूकेडी जिला अध्यक्ष चन्द्रमोहन गुसाई, चौबट्टाखाल विधानसभा के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत, दर्शन रावत कल्जीखाल ब्लॉक अध्यक्ष , राकेश पन्त, योगेश जोशी , संदीप कुमार, आदि उपस्थित थे।