स्थापना दिवस समारोह को लेकर की चर्चा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 13वीं गढ़वाल गौरव सेनानी संस्था की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 13वीं गढ़वाल गौरव सेनानी स्थापना दिवस समारोह को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जगमोहन सिंह गुंसाई ने की।
बुधवार को एक स्थानीय वैडिंग प्वाइन्ट में आयोजित बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष जगमोहन सिंह गुंसाई ने बताया कि बैठक में 13वीं गढ़वाल गौरव सेनानी संस्था के आगामी स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने के लेकर चर्चा की गई साथ ही गौरव सेनानी व उनके परिवार जनों को कोरोना महामारी से सतर्क रहने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने से संगठन को सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर समाज हित में कार्य करना चाहिए।