कोटद्वार-पौड़ी

सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली । प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पोखड़ा ने रोष व्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जनता को राहत देने की मांग की है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को कार्यकर्ताओं ने चौबट्टाखाल तहसील मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुशील सुंदरियाल ने कहा कि महँगाई और बेरोजगारी लगातर बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनमानस त्रस्त हो चुका है। सरकार की कमजोर नीतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि सरकार जनहित में सरल नीतियां लागू कर पाने में पूरी तहर असफल नजर आ रही है। महंगाई व बेरोजगारी के कारण आमजन का जीना मुहाल होता जा रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिमाचल की तर्ज पर प्रदेश में भू-कानून बनाने की भी मांग उठाई। कांग्रेस सचिव कवीन्द्र इष्टवाल ने कहा कि भू कानून के मुद्दे पर प्रदेश सरकार लगातर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर प्रदेश का युवा बढ़ती बेरोजगारी से परेशान है तो दूसरी ओर मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करना राज्य के युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ है। कहा कि अगर जल्द ही सरकार इन जनविरोधी नीतियों को वापिस नही लेगी तो पूरे क्षेत्र की जनता को लामबंद कर के आंदोलन किया जाएगा । इस मोके पर पोखरा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण उदय बिष्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, अमरदीप सिंह, मनोज नौटियाल, सतपाल नेगी, संजय बिष्ट उपस्थित थे।
फोटो:4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!