80 करोड़ गरीबों को नवंबर के बाद भी मिलेगा मुफ्त राशन? सरकार ने बताया प्लान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद नहीं मिलेगा। शुक्रवार को खाद्य सचिव ने कहा कि इस स्कीम के तहत नवंबर के बाद भी गरीबों को राशन दिए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। बता दें कि बीते साल से ही केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। इसी साल जून में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से इस स्कीम को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया गया था। पीएम मोदी ने 30 जून के अपने भाषण में कहा था कि 8 महीने में मुफ्त राशन के वितरण में सरकार को कुल 1़5 लाख करोड़ रुपये की रकम खर्च करनी पड़ी है।
खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को कहा, श्अर्थव्यवस्था अब सुधार की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार का कोई प्लान नहीं है।श् महंगे खाद्य तेल की महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश कई राज्यों में इसमें कमी देखने को मिल रही है। 7 रुपये से लेकर 20 रुपये तक कमी अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिली है। पाम अइल, मूंगफली के तेल और सनफ्लावर अइल में कमी दिख रही है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में खाद्य तेलों की महंगाई बड़ा मुद्दा बना है। जिसमें सरकार के प्रयासों से मामूली कमी आई है, लेकिन अब भी इसकी कीमत 200 रुपये प्रति लीटर के पार ही बनी हुई है।