परेशान न हों खुली है दिल्ली:जी -20 से पहले ट्रैफिक पुलिस का नोटिफिकेशन, बस एक छोटे से हिस्से में हैं पाबंदियां
दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने जी20 समिट को लेकर 8 से 10 सितंबर को लेकर मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें बताया गया है कि पूरी दिल्ली खुली रहेगी। प्रेस रिलीज में कहा है कि सिर्फ दिल्ली के एक छोटे से हिस्से में पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस ने बाकायदा ट्वीट जारी कर जानकारी दी है।
एनडीएमसी इलाके में पाबंदियां रहेंगी। हम आपको बताना चाहते हैं कि कुछ न्यूज एजेंसियां अफवाह उड़ा रहे हैं कि दिल्ली बंद रहेगी लेकिन जी 20 समिट के दौरान नई दिल्ली इलाके में पाबंदी रहेगी। इस तरह की गलत खबरें लोगों को भ्रमित कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम आपको बता दें कि पाबंदियां सिर्फ एनडीएमसी के एक छोटे से इलाके में है। हम न्यूज एजेंसी से अनुरोध करते हैं कि लोगों को हमारी सलाह से सही जानकारी दें। इस तरह की अफवाह न उड़ाएं।
दिल्ली पुलिस ने जी 20 समिट से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इस समिट में विश्व नेता शामिल होंगे। जी20 के दौरान नई दिल्ली इलाके में ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा उपलब्ध नहीं होगी। स्पेशल सीपी एसएस यादव ने कहा कि क्लाउड किचन और फूड डिलीवरी और अन्य कॉमर्शियल डिलवरी जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट को अनुमति नहीं होगी।