आशा कार्यकर्तियों व आशा फैसिलिटेटरों को किया सम्मानित
स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला आशा प्रशिक्षण कें्रद व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्तियों व आशा फैसिलिटेटरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने किया।
मंगलवार को भाबर क्षेत्र के मोटाढांक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीन कुमार ने कहा कि कोरोनाकाल में आशा कार्यकर्तियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। कोरोना की चिंता किए बिना आशा ने घर-घर जाकर लोगों की जांच की साथ ही उन्हें दवाएं भी बांटी। जिला स्तर पर आशा कार्यकर्ती का प्रथम पुरस्कार माया देवी यमकेश्वर व आशा फैसिलिटेटर का प्रथम पुरस्कार उर्मिला बिष्ट बीरोंखाल को दिया गया। जबकि, बेस्ट ब्लॉक समन्वयक का पुरस्कार राजेश बिडालिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण को मिला। कार्यक्रम में कुल 15 आशा कार्यकर्ती, 15 आशा फैसिलिटेटर व एक ब्लाक समन्वयक को सम्मानित किया गया। संचालन जिला समन्वयक दिनेश शाह ने किया। इस मौके पर विमल सुयाल, अनिल बगोला, सरिता नेगी, दीपक रावत, राकेश चंद्रा उपस्थित थे।