अनदेखी होती रही तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट में सड़क निर्माण को मड़कनाली-सुरखालपाठक के ग्रामीण का अनशन 129वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को चंचल सिंह और जीवन सिंह धरने में बैठे। इस दौरान आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा आंदोलन को इतना समय होने के बावजूद भी न तो सरकार उनकी सुध ले रही है और न ही प्रशासन। कहा अगर यूंही उनकी अनदेखी होती रही तो ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यहां संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह, केदार सिंह, बलबीर सिंह, जगत सिंह, पुष्कर सिंह, भगवान सिंह, नारायण सिंह, प्रताप सिंह रहे।