सनेह की महिलाओं ने आबकारी इंस्पेक्टर का किया घेराव, शराब की वैन को भगाया 2022 विधानसभा चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन के सनेह चौराहे पर वेन से शराब की खुल्लेआम बिक्री होने से आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक कोटद्वार का घेराव किया। महिलाओं शराब की वेन को वहां से भगा दिया। महिलाओं ने कहा कि सनेह चौराहे पर किसी भी हाल में वेन से शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने जल्द ही शराब की बिक्री बंद न होने पर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही महिलाओं ने कोर्ट जाने की भी बात कही।
शुक्रवार को समाजसेवी अंजू पुण्डीर के नेतृत्व में सनेह की महिलाओं ने सनेह चौराहे पर वेन से शराब की बिक्री होने के विरोध में प्रदर्शन किया। सूचना पर आबकारी निरीक्षक सनेह पहुंचे। महिलाओं ने आबकारी निरीक्षक का घेराव करते हुए आबकारी विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक सनेह से शराब की वेन नहीं हटेगी वह चुप नहीं बैठेंगी। महिलाओं ने कहा कि सनेह तल्ली में शराब का ठेका खोला गया। जिसके विरोध में स्थानीय महिलाओं ने आंदोलन किया। आंदोलन के बाद शराब की दुकान पर तो ताला लगा दिया गया, लेकिन सनेह चौराहे पर वैन खड़ी करके शराब की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से शराब की वैन हटाने की मांग को लेकर महिलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। काबीना मंत्री ने महिलाओं को शराब की वैन हटाने का आश्वासन दिया था। महिलाओं ने मंत्री के आश्वासन पर दो सप्ताह के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी शराब की वैन सेनह चौराहे पर खुल्लेआम शराब बेची जा रही है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आबकारी निरीक्षक का घेराव करने वालों में समाज सेवी अंजू पुण्डीर, रेनू कोटियाल, वीना कोटियाल, कमला, शशि, सतेश्वरी, कुसुम, शोभा, अर्चना, संगीता, छोटी देवी, अभिलाषा देवी समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थी।