शिवसेना कार्यकर्ताओं ने दी जनरल बिपिन रावत को श्रद्घांजलि
——————————————————-14
हरिद्वार। सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नि व कई सैन्य अधिकारियों के हैलीकप्टर हादसे में निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शिवसेना के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि अर्पित किया और देश की सुरक्षा में जनरल बिपिन रावत के योगदान को स्मरण किया। शिवसेना के जिला कोषाध्यक्ष आबाद कुरैशी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सूपत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे। उनके कुशल नेतृत्व व रणनीति के चलते भारत की सीमाओं का अतिक्रमण करने के चीन व पाकिस्तान के इरादे कभी कामयाब नहीं हो पाए। जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में सेना ने प्रत्येक मौके पर रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन देशों को मूंहतोड़ जवाब दिया। जनरल बिपिन रावत व कई जांबाज सैन्य अधिकारियों का विमान हादसे में निधन बेहद दुखदाई घटना है। ईश्वर सभी दिवंगत सेना अधिकारियों की आत्मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। श्रद्घांजलि देने वालों में दिलशाद कुरैशी, इस्तकार मलिक, नजीम कुरैशी, गुल्लू अंसारी, इसरार मंसूरी, शादा भाई, फिरोज खान, वसीम अंसारी, परवेज, फरीद कुरैशी आदि शामिल रहे।