27 जिलों में बढ़ रहा कोरोना, केंद्र सरकार सख्त
नई दिल्ली, एजेंसी : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस की ताजा स्थिति व गंभीरता को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व प्रशासकों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि 10 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के 27 जिलों में कोरोना के केस बढ़े हैं। कहा गया कि इन जिलों में पिछले 2 सप्ताह में पॉजिटिव दर बढ़ी हुई रिपोर्ट की गई है। ऐसे में इन जगहों पर बहुत बारीकी से नजर रखने की आवश्यकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘ज्यादा कोविड-19 के मामले रिपोर्ट कर रहे जिलों में सख्ती करने की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा कि उन क्षेत्रों में रणनीतिक रोकथाम की जरूरत है। उसमें रात का कफ्र्यू, लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध, मंडली, और विवाह और अंत्येष्टि में गिने-जुने लोगों को ही अनुमति देना शामिल है।
शनिवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 7,992 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 82 हजार 736 हो गई है, जबकि एक्टिव केस घटकर 93,277 हो गए। बताया गया कि पिछले 559 दिनों में सक्रिय केस सबसे कम है। 393 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 हो गई। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 131.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।